breakup shayari
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये
यादो की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई
कैसे भूलू में उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।
रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है!!
ये चंद दिनों की दुनिया है यहां
सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हँसते भी है लोग तभी जब
होता है बर्बाद कोई…
जब भी तेरी याद आती हैं!
थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं।
फिर तुम्हें दिल से याद करके,
मुस्कुरा लिया करते हैं!
मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो
तुझको पाने की तमन्ना तो
मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की
हसरत ना गई
breakup shayari in hindi
बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये.
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..
ना छेड़ो किस्सा वो उल्फत का
बड़ी लंबी कहानी है,
मैं जिंदगी से नही हारा
किसी अपने की मेहरबानी है।
sad shayari status
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!
बहुत रुलाया है सबने मुझे
ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये.
कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है
रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत
कफन का नसीब बनकर…
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!
heart touching shayari
उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,
हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,
लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी देदी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी देदी।
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।
जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।
sad images shayri
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,
न कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,
बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।
कभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो।
हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,
क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।
मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।
किसी से प्यार करना आसान नही होता है,
किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है,
किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है,
क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता है।
sad images in hindi
अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो,
क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो,
भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में,
लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
broken heart shayari in hindi
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।
दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की बात है।
जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।
वक्त कुछ इस तरह
हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला
वो ही बदल गया।
good night sad shayari
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।
कैद हूं बंद पिंजरे की तरह
मुझे हवा की जरूरत है,
अरे मुझे दवा क्यों दे रहे हो,
मुझे तो दुआ की जरूरत है..!!
वो गमों को मुझसे मिलाने को मिला था,
मेरा हमदर्द मेरा दर्द बढ़ाने को मिला था,
मैं दोष भला उसको दूं, तो कैसे दूं,
वो तो मुझे जिंदगी से निजात दिलाने को मिला था।
ना मौत से दूर हूं, ना जिंदगी के पास हूं,
साँसे चल रही हैं, एक जिंदा लाश हूं.!!
वो दिन नहीं वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही!
very heart touching sad quotes in hindi
दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने आ जाना
अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।
मत पूछ सब्र की इंतेहा कहां तक है
तू कर ले जुल्म उतना
मेरी ताकत जहां तक है
वफ़ा की उम्मीद किसी और को होगी
हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहां तक है।
जुबान से नाम लेते है,
आँखों से आंशु छलक जाते है…!!
कभी किया करते थे हजारो बाते,
आज एक बात के लिए तरस जाते है…!!
आंसू एक अजीब कहानी है
खुशी और गम दोनो की निशानी है
समझने वालों के लिए अनमोल हैं
और ना समझने वाले के लिए पानी है..!
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप-छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है।
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है
sad shayari on life
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते